Read Time:1 Minute, 21 Second
मेदिनीनगर :सदर मेदिनीनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिंदुरिया निवासी एवं होटल फ्रेंडशिप फास्टफूड के प्रोपराइटर रंजन ने अपने संस्थान परिसर में बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से अपना जन्मोत्सव मनाया। इस अवसर पर पंचायत क्षेत्र के युवाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने केक काटकर रंजन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद व स्नेह प्रदान किया। पूरे माहौल में उत्साह, उमंग और आपसी भाईचारे की झलक देखने को मिली।
वहीं पंचायत के युवा पत्रकार अनुज तिवारी ने इस अवसर पर कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में एकता, सौहार्द और भाईचारे का संदेश जाता है, जो सामाजिक समरसता को मजबूत करता है।जन्मोत्सव समारोह सादगी एवं सामाजिक सौहार्द के साथ संपन्न हुआ।