संवाददाता विक्रम यादव
मेदिनीनगर(पलामू):- पलामू जिले की सदर पुलिस ने एक बार फिर मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक क्विंटल 1 किलो 870 ग्राम डोडा भूसी जब्त की है। यह कार्रवाई सदर थाना क्षेत्र के सिंगराकला में सोमवार देर शाम की गई, जहां यूपी के बरेली के रहने वाले दो तस्कर गिरफ्तार किए गए।
पुलिस के मुताबिक यह गिरोह रांची से बरेली तक अफीम भूसी की लगातार तस्करी करता था।चार बोरों में भरी थी खेप, रांची के बुंडू से खरीदी गई थी डोडा भूसी जांच में पुलिस को कार के अंदर से चार बड़े बोरे मिले, जिनमें अफीम डोडा भूसी भरी हुई थी। पूछताछ में तस्करों ने स्वीकार किया कि वे यह माल रांची के बुंडू थाना क्षेत्र के चक गांव से लाए थे।
तस्करों ने बताया कि वे चक गांव से 1400 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से डोडा भूसी खरीदते थे। बाद में इसे बरेली में 7 से 8 हजार रुपए प्रति किलो में बेचकर भारी मुनाफा कमाते थे। पुलिस के अनुसार तस्करी का यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था।एसपी के निर्देश पर बनी विशेष टीम एसपी रिष्मा रमेशन ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि सोमवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार में बड़ी मात्रा में डोडा भूसी पलामू जिले से होकर यूपी की ओर भेजी जाएगी।
सूचना के आधार पर सदर थाना प्रभारी लाल जी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।टीम ने पांकी रोड से पड़वा की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की।पुलिस देखकर भागना चाहा चालक, घेराबंदी कर पकड़ा ,सिंगराकला में NH-39 पर एक लाइन होटल के पास वाहन जांच चल रही थी। इसी दौरान मेदिनीनगर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार संदिग्ध दिखी।पुलिस को देखकर चालक ने अचानक वाहन मोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान—
मोहम्मद चांद (23 वर्ष), निवासी पुराना शहर, गोटिया, बरेली (उ.प्र.)जीशान (30 वर्ष), निवासी पुराना शहर, गोटिया, बरेली (उ.प्र.)दोनों को मौके पर ही हिरासत में लेते हुए कार, मादक पदार्थ और मोबाइल फोन जब्त किए गए।
मोबाइल फोन से नेटवर्क की जांच जारी
पुलिस जब्त मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और चैट की जांच कर रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि गिरोह किन लोगों से जुड़ा था और कितनी बार मादक पदार्थ की खेप रांची से यूपी भेजी गई है।एसपी ने कहा कि यह मामला अंतर-राज्यीय तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है और आगे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
पुलिस की बड़ी उपलब्धि बरामद डोडा भूसी की मात्रा और इसके अंतर-राज्यीय नेटवर्क को देखते हुए यह कार्रवाई पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।जिला पुलिस का दावा है कि आने वाले दिनों में ऐसे तस्करों पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।