Read Time:50 Second
पतना। बिंदुवासिनी मंदिर में श्री श्री राणी सती दादी सेवा समिति की ओर से जन्मोत्सव गुरुवार को मनाया गया। जिसमें सोहागिन महिलाएं लाल साड़ी पहनकर शामिल हुए। वहीं गायिका मनीषा भरगाव व प्रकाश श्राप ने गीत के माध्यम से श्री श्री राणी सती से संबंधित जीवनी पर प्रकाश डाला। इस क्रम में मंगल पाठ, भंडारा, भव्य पुष्प सज्जा एवं ज्योत प्रज्वलित किया गया। मौके पर विष्णु मंधोलिया, मुन्ना केडिया, संगीता, सुमी पटवारी, रानी सिंधानिया, नीतु पटवारी व अन्य थे।