इसमें चयनित बालक एवं बालिका खिलाड़ी बंगलौर में आयोजित होने वाले जूनियर नेशनल खो – खो चैंपियनशिप में भाग लेंगे
बंगलौर में आयोजित 44वीं जूनियर नेशनल खो – खो नेशनल चैंपियनशिप ( बालक एवं बालिका) – 2025 में भाग लेने वाली बिहार स्टेट बालक एवं बालिका टीम का सेलेक्शन ट्रायल 8 नवंबर 2025 को सुबह 08:00 बजे से इंडोर स्टेडियम मुंगेर के प्रांगण में खो – खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा मुंगेर जिला खो – खो संघ के संयुक्त तत्वाधान मे जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन व आर्ट कल्चरल एंड यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित की जा रही है। ये जानकारी अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सह स्पोर्ट्स प्रमोटर हरिमोहन सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि इसमें बिहार स्टेट के सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूल व कॉलेज के जूनियर आयु वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।जो भी खिलाड़ी इसमें भाग लेना चाहते हैं , वो निर्धारित तिथि को अपने आधार कार्ड , जन्म प्रमाण पत्र ओर्जिनल एवं उसकी जेरॉक्स कॉपी , पासपोर्ट साईज की दो फोटो के साथ आयोजन स्थल पर रिपोर्ट करेंगे। इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों का इंडेक्स 240 प्वाइंट के अंडर होनी चाहिए साथ खो – खो फेडरेशन ऑफ इंडिया से सभी खिलाड़ियों का रजिस्टर्ड होना अतिआवश्यक है। एक जनवरी 2026 तक खिलाड़ी की उम्र 18 साल से कम होनी चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए खो – खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के गणमान्य पदाधिकारीगण व मुंगेर जिला खो – खो संघ के सेक्रेट्री हरिमोहन सिंह से मोबाइल नंबर 9123142461 पर संपर्क किया जा सकता है।इसमें चयनित बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को बिहार स्टेट खो – खो टीम की ओर से बंगलौर में आयोजित 44वीं जूनियर नेशनल खो – खो नेशनल चैंपियनशिप ( बालक एवं बालिका) – 2025 में भाग लेने का मौका मिलेगा।