Read Time:37 Second
उधवा।तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के हरिपुर गाव के रामविलास लोहार(70) की मृत्यु झपाई पुल के पास होगयी।वही इसको लेकर परिजनों ने बताया कि राम विलास लोहार शौच करने झपाई पुल के समीप गए थे और वह पिछले कई माह से बीमार चल रहे थे हदय गति रुकने से उनकी मौत होगयी।इसकी सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुच रोते बिलखते पार्थिव शरीर को मौके से उठाकर घर लेगए।