मुंगेर। थ्रो बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नालंदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, देवानहल्ली, लुंबिनी नगर, बेंगलुरु, कर्नाटक में 24 से 27 सितंबर 2025 तक आयोजित 35वीं जूनियर नेशनल थ्रो बॉल चैंपियनशिप फॉर बॉयज एंड गर्ल्स 2025-26 में बिहार स्टेट जूनियर बालिका थ्रो बॉल टीम के कोच के रूप में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के संस्थापक हरिमोहन सिंह को नियुक्त किया गया है।
हरिमोहन सिंह देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित राष्ट्रीय खेल चैंपियनशिप में कोच, टीम मैनेजर, रेफरी और अन्य ऑफिशियल की भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने बिहार स्टेट की सीनियर महिला, जूनियर और सब-जूनियर थ्रो बॉल टीमों के साथ-साथ खो-खो टीमों को नई दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा और उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षण और मार्गदर्शन दिया है। जनवरी 2025 में नई दिल्ली में आयोजित खो-खो वर्ल्ड कप में उन्हें मैनेजमेंट कमिटी और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में भी जिम्मेदारी दी गई थी। इसके अतिरिक्त वे कई खेलों में नेशनल ऑफिशियल, टेक्निकल ऑफिशियल, स्टेट कोच और सेलेक्टर के रूप में भी सक्रिय रहे हैं।
हरिमोहन सिंह ने कहा, “सभी खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देना हमारी पहली प्राथमिकता है। मुंगेर में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है। कई महिला और पुरुष खिलाड़ी राज्य और जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। हमें उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग देना चाहिए।”
उन्होंने आगे बताया कि जो भी खिलाड़ी स्पोर्ट्स में जुड़ना चाहते हैं, वे 📲9123142461 पर संपर्क कर सकते हैं। सरकार भी विजेता खिलाड़ियों को लाखों रुपये के नकद पुरस्कार और विभिन्न विभागों में नौकरी देकर सम्मानित कर रही है।
मुंगेर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों, राजनेताओं और खेल प्रेमियों ने हरिमोहन सिंह को बिहार स्टेट जूनियर बालिका थ्रो बॉल टीम का कोच बनने पर बधाई दी। इसमें आर्ट, कल्चर एंड यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया, मुंगेर जिला खो-खो संघ, मुंगेर योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन, जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन, मुंगेर डिस्ट्रिक्ट हैंडबॉल एसोसिएशन, मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन, डांस बैटल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ बिहार, जंप रोप एसोसिएशन ऑफ बिहार, मुंगेर पीडब्ल्यूडी संघ और मुंगेर कराटे एसोसिएशन के गणमान्य पदाधिकारी शामिल थे।
समाजसेवा के क्षेत्र में भी हरिमोहन सिंह ने उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, खेलमंत्री, समाज कल्याण मंत्री, ग्रामीण कार्य मंत्री, पथ निर्माण मंत्री और विधि कानून मंत्री सहित अन्य गणमान्य अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। उनके नेतृत्व में मुंगेर जिले के चार दर्जन से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय, राज्य और प्रमंडल स्तर पर पदक जीतकर जिले का नाम रोशन कर चुके हैं।
बिहार स्टेट जूनियर बालिका थ्रो बॉल टीम के कोच बनने के बाद हरिमोहन सिंह ने खिलाड़ियों के बीच अनुशासन, खेल भावना और नियमित प्रशिक्षण पर जोर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि टीम की सफलता केवल तकनीकी कौशल पर नहीं बल्कि मानसिक दृढ़ता, टीम वर्क और आत्मविश्वास पर भी निर्भर करती है। इसके लिए सभी खिलाड़ियों को सख्त प्रशिक्षण के साथ-साथ खेलों के प्रति समर्पण की भावना विकसित करनी होगी।