Read Time:1 Minute, 25 Second
बरहेट l गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट के नेतृत्व में अपने दल बल के साथ औचक निरीक्षण किया l
इस दौरान अस्पताल में सुरक्षा वयवस्था को लेकर पूरी जानकारी ली l डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट सूरज कुमार ने अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मी मुबारक अंसारी से सुरक्षा वयवस्था को लेकर रजिस्टर, रोस्टर आदि का जांच किया l
वहीँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में तीन सुरक्षा कर्मी मुबारक अंसारी ,थॉमस किस्कू ,बबलू सोरेन कार्यरत हैं l उक्त तीनों में से सिर्फ मुबारक अंसारी ड्यूटी पर थे l उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जब तक नया शेड्यूल नहीं आ जाता है उक्त तीनों गार्ड को ड्यूटी में 24 घंटा तैनात रहने की बात कही गई l इस दौरान बीपीओ प्रिय रंजन सिंह सहित अस्पताल के अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे l