Read Time:52 Second
उधवा। राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक लड़की के साथ छेड़खानी व लज्जा भंग की घटना सामने आई है। पीड़िता ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 21 सितंबर की रात करीब 9:45 बजे वह अपनी मां के साथ घर लौट रही थी।
इसी दौरान दो अज्ञात युवक अलग-अलग बाइक पर सवार होकर पहुंचे। उनमें से एक ने उसे गलत तरीके से छूकर छेड़खानी की और विरोध करने पर अभद्र टिप्पणी करते हुए फरार हो गया।
थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।