प्रेम कुमार साहू ,
घाघरा प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में पंचायत उन्नति सूचकांक के निमित्त प्रखंड स्तरीय प्रसार कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख सविता देवी,बीडीओ दिनेश कुमार एवं बीपीआरओ शंकर साहू व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए मुखिया, पंचायत सेवक, आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम तथा जल सहिया बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने पंचायत उन्नति सूचकांक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह सूचकांक पंचायतों की प्रगति और उपलब्धियों को मापने का एक वैज्ञानिक तरीका है। इसके जरिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, पेयजल, महिला सशक्तिकरण और आजीविका जैसे क्षेत्रों में पंचायतों की स्थिति का आकलन किया जाएगा।
वक्ताओं ने कहा कि सूचकांक आधारित मूल्यांकन से पंचायतों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण विकास कार्यों में गति आएगी। वहीं उपस्थित प्रतिनिधियों को सूचकांक के विभिन्न मापदंडों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ताकि वे अपने-अपने पंचायतों में योजनाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन कर सकें। वहीं प्रखंड प्रमुख सविता देवी ने कार्यशाला का लाभ लेने की बात कही ताकि पंचायत का सर्वांगीण विकास हो सके। मौके पर कई पंचायत के मुखिया,एएनएम, जलसहिया सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।