नावा बाजार (पलामू) :- पलामू जिला के वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार एंटी क्राइम के तहत वाहन चेकिंग अभियान बिश्रामपुर मोड ईटको के पास 23 सितंबर के रात्रि 9:30 बजे नावा बाजार पुलिस द्वारा चलाया गया।
जंहा पुलिस को देख राजदिरिया की ओर से स्पलेन्डर सवार आए दो युवक तेज रफ्तार मे भागने लगे, जंहा पुलिस ने दौडा कर मोटरसाइकिल सहित दोनों को पकड़ लिया तथा गाड़ी का कागजात मांग की गई।दोनों युवक गाड़ी का कागजात नहीं दिखा सके।
पूछताछ में मालूम चला की स्प्लेंडर बाइक गाड़ी पांडू थाना के रतनाग के युवक के द्वारा खरीदा गया था।पुलिस ने नावा बाजार कांड संख्या -80/25 दिनांक 24.04.25 धारा 317(5)/3(5) bns के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत भेज दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1 रामाधार सिंह ,पिता – सुदेश्वर सिंह
2. राकेश चौधरी ,पिता- लाल बहादुर चौधरी, ग्राम – राजदिरिया
3. राजा चौधरी ,पिता – जगनरायण चौधरी ,ग्राम- रतनाग पांडू