Read Time:1 Minute, 11 Second
पतना। प्रखंड क्षेत्र में किसानों को इस वर्ष अब तक लैम्प्स (Lamps) से खाद उपलब्ध नहीं कराया गया है। क्षेत्र में केवल शिवापहाड़ स्थित लैम्प्स संचालित है, लेकिन वहां से किसानों को खाद वितरण नहीं हुआ।
इस वजह से किसान मजबूरन बाजार से ही खाद खरीद रहे हैं। बताया जा रहा है कि बाजार में 45 किलोग्राम यूरिया की बोरी 400 रुपये तक में बिक रही है, जबकि किसानों को यह सरकारी दर पर उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
किसानों की परेशानी
घटियारी गांव के किसान धबडु हेम्ब्रम ने कहा—
“लेम्प्स से खाद नहीं मिलने के कारण हमें बाजार से महंगे दामों पर खाद खरीदना पड़ रहा है।”
इसी तरह किसान रूपाई सोरेन ने बताया—
“सरकारी स्तर से खाद नहीं मिलने से मजबूरी में बाजार से अधिक रकम चुकाकर खाद खरीदनी पड़ रही है।”