Read Time:1 Minute, 14 Second
पतना:- पतना प्रखंड के श्रीमती गंगिया दामिन हाई स्कूल विशनपुर मैदान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से संध्या चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें आस पास गांव के लोग अधिक रात्रि में शामिल हुए।
इस क्रम में परिवार नियोजन, एनीमिया मुक्त भारत, टीवी, मलेरिया, स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार सहित विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये गये थे। चौपाल में सीएस डॉ रामदेव पासवान भी मौजूद रहे। वहीं चौपाल में स्वास्थ्य संबंधी लोगों को एलईडी.के माध्यम से जागरूक किया गया।
खबर लिखे जाने तक चौपाल में 100 लोग लाभान्वित हुए थे। मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ समशुल हक, डॉ मुकुंद, डॉ कुणाल किशोर, डॉ सौरभ, बिटीटी कृपा सिंधु रजक, दिवाकर सिंह व एएनएम, एमपीडब्लू सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।