बरहरवा:- तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बड़ा दुर्गापुर पंचायत के तेलों टोक गाव डायन विशाही के आरोप लगाते हुए पीट पीट कर 60 वर्षीय गोइया पहाड़िया की हत्या।
मृतक की बेटी सोनाली पहाड़िन ने बताया कि गाव में कुछ दिन पहले गांव में एक परिवार के कुछ सदस्यों की मृत्यु हो गयी थी जिसको लेकर उस परिवार के सदस्य मेरे पिता गोइया पहाड़िया(60) पर डायन विशाही का आरोप हमेशा ही लगाता था।वही शनिवार के दोपहर गाव के लोगो ने मेरे पिता के साथ मारपीट करते हुए उन्हें गाव के ही एक पेड़ में बांध लगातार मारते रहे जिसपर मेरे पिता की मृत्यु हो गयी।
वही घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडेय दल बल के साथ मौके पर पहुच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेजा।वही इस बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि ने बताया कि छानबीन की जारही हैं।मृतक अपने पीछे दो बेटा और चार बेटी छोड़ गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कुछ लोगो को पूछताछ के लिए थाना ले आई हैं हालांकि पुलिस ने इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया।