बरहेट:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट के
पूर्व लिपिक अनु कुमारी जो एक वर्ष पूर्व यहां से तबादला हो चुका है।वर्तमान मे सरायकेला में कार्यरत है ,जिसके द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट से पहाड़िया गांव के लगभग 500 से अधिक लाभुकों का 5 लाख तक का मुफ्त इलाज वाले आयुष्मान कार्ड , फाइल में भरी अस्पताल संबंधित बहुत सारा प्रपत्र, नसबंदी की फॉर्म, रजिस्टर, कोरोना के दौरान सभी प्रकार का लेखा जोखा संबंधित दस्तावेज, विद्यालय को दी जाने वाली स्वास्थ्य संबंधित किताबें आदि कबाड़ी वाले को बेच दिया था।
वही गार्ड द्वारा पकड़े जाने पर कबाड़ी वाले ने अनु कुमारी का नाम बताया कि उससे खरीदे हैं l सबसे आश्चर्यजनक बात ये है कि तबादले के एक वर्ष के बाद भी अपना सरकारी आवास नहीं छोड़ा है, अपना ताला जड़ कर रखी है, जिसमे अभी भी बहुत सारी सरकारी कागजात सहित अन्य चीज़ रखी हुई है lकबाड़ी वाले के अनुसार वो बीच बीच मे आते रहती है और मुझे कॉल सामान बेचती है lजिसमे कितने आवश्यक कागजात और सहित अन्य सामान बेची होगी lगाड़ी लेकर आई मामलें गड़बड़ देख गाड़ी लेकर फरार हो गईं।
इस मामले को लेकर बरहेट थाना को सूचना दिया गया। मौक़े पर एएसआई हरिशचंद्र मंडल पहुँचे और छानबीन मे जुट गयी lइस मामले को लेकर चिकित्सा प्रभारी डाक्टर चौधरी चंद्रशेखर प्रसाद चंद ने बताया कि उक्त आरोपी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है l