बरहेट l प्रखंड क्षेत्र के किताझोर गांव के ग्रामीण शनिवार को पंचायत समिति सदस्य सामवेल मुर्मू के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर बीडीओ अंशु कुमार पांडे को आवेदन दिया l वही आवेदन में आवासीय विद्यालय से जुडी समस्या से अवगत कराया l
पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि किताझोर स्तिथ कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय मैं गांव के आदिवासी बच्चों को नामांकन नहीं लिया जा रहा है l वहीँ इससे गांव के बच्चे पढ़ाई से वंचित हो जाते हैं l इसके अलावा पूर्व में आवासीय विद्यालय निर्माण को लेकर गांव के द्वारा जमीन दी गई थी.
उन्हें विभाग द्वारा अश्वासन किया गया था कि आवासीय विद्यालय बनने से गांव के स्थानीय महिला पुरुषों को संविदा में रखा जाएगा l लेकिन गांव की एक भी आदमी को नहीं रखा गया है l वही मामले की समाधान करने की बात कही l मौके पर राधों टुडू,सुखी मुर्मू,मेरी टुडू , नेहा टुडू के अलावा अन्य मौजूद थे l