बरहड़वा,। मालदा डिविजन के डीआरएम के निर्देश पर शनिवार को रेलवे विभाग की अभियंता टीम ने बरहड़वा प्रखंड क्षेत्र के बोनीडांगा और बिंदुवासिनी हाल्ट स्टेशन के बीच स्थित पुल संख्या 397 पर चल रहे बोल्डर क्रेटिंग कार्य का निरीक्षण किया।
जानकारी हो कि 16 सितम्बर को दरियापुर पंचायत के मुखिया इस्तियाक अहमद ने मालदा डिविजन की डीआरएम मनिषा कुमार गुप्ता से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। मुखिया ने शिकायत की थी कि पुल के नीचे सतह, पिलर और नदी के दोनों किनारों पर किए गए बोल्डर क्रेटिंग से पुल का आकार 40-50 प्रतिशत छोटा हो गया है। इसके चलते पर्याप्त मात्रा में जल निकासी नहीं हो पा रही है और बरसात के समय गुमानी नदी का पानी फैलकर बाढ़ का रूप ले लेता है।
नदी का पानी गांवों में घुसने से घर और फसलों को भारी नुकसान पहुंचता है। मुखिया की इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीआरएम ने अभियंता टीम को स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था। टीम ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया और बताया कि पुल की मरम्मती सुरक्षा की दृष्टि से कराई गई है। साथ ही बोल्डर क्रेटिंग कार्य भी इसी कारण किया गया है। टीम ने आश्वस्त किया कि पुल की सुरक्षा और जनसमस्या दोनों को ध्यान में रखते हुए समाधान निकाला जाएगा। जांच रिपोर्ट डीआरएम को सौंप दी जाएगी।