बरहरवा:- तीन पहाड़ थाना क्षेत्र के हरचंदपुर गांव में बीते रात छत से गिर घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गया। मिली जानकारी के अनुसार हरचंदपुर निवासी मंगरू मंडल (70) रात के लगभग 8:30 बजे खाना खाकर अपने छत के ऊपर टहल रहा था, इस दौरान अचानक किसी तरह उसका पैर फिसल गया और छत से वह नीचे गिरकर बुरी तरह घायल हो कर बेहोश हो गया।
जिसे परिजनों के द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर कुमार सौरभ के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति में उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।परिजनों के द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से मालदा ले जाने के क्रम में ही रास्ते में वृद्धि में दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस शनिवार को पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया। मामले को लेकर तीन पहाड़ थाना पुलिस छानबीन में जुट गई है ।