Read Time:1 Minute, 12 Second
बरहरवा। तीन पहाड़ – राजमहल मुख्य मार्ग पर लाल वन के पास एक बाइक चालक चालक को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर ऑटो पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार राजमहल थाना क्षेत्र के नया बाजार निवासी पोरेस घोष के पुत्र राजकुमार घोष(27) अपने ऑटो लेकर तीन पहाड़ की और जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक चालक अचानक सामने आ गया जिसे बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर ऑटो सड़क पर पलट गया।
जिससे वह गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगों एवं राहगीरों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर कुमार सौरव के द्वारा इलाज किया गया वह घटना की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई थी।