उधवा/राजमहल। शहर के भीडीजे क्लब परिसर में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री शनिवार को जरूरतमंदों के बीच चश्मा का वितरण किया। बीते 13 सितंबर को भीडीजे क्लब में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था.
जिसमें हजारों लोगों ने अपना आंखों का जांच कराया था। इसमें डॉक्टर के द्वारा पीड़ित लोगों को चश्मा लगाने की सलाह दी थी। जिसे चश्मा दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता बजरंगी प्रसाद यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, जिला परिषद सदस्य रणधीर सिंह, संतोष यादव, कार्यक्रम प्रभारी पंकज घोष में संयुक्त रूप से दीप प्रयोजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य परिणाम में 6:30 सौ लोगों को निशुल्क चश्मा वितरण किया।
जिन-जिन लोगों को चश्मा मिला उनकी खुशी देखकर आत्मनिर्णय खुशी हुई। मौके पर पवन अग्रवाल, संजय साहा,रफाजूल अहमद,मो इकबाल, किशोर जैन, आदि अन्य उपस्थित थे।