पलामू:- पलामू उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में यक्तिगत ऋण एवं महिला उद्यमी वित्त पोषण सह इमरशन साईट विजिट पर एक दिवसीय बैंकर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उप विकास आयुक्त ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बैठक की अगुवाई DPM,JSLPS द्वारा किया गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा इंडिविजुअल विमेन फाइनेंस (मुद्रा) के विषय पर संदर्भ स्थापित करते हुए कार्यशाला का उद्देश्य एवं औचित्य को रेखांकित किया गया। सभी शाखा प्रबंधकों से सखी मंडल की दीदी को यक्तिगत ऋण और Women Enterprise Finance से द्वारा महिलाओं को समय से कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराए ।
उप विकास आयुक्त, संबोधन में बताया कि राज्य कार्यालय से 5 जिला में इमरशन साईट है हेतू चयन किया गया है जिसमें पलामू भी शामिल है, जो लेस्लीगंज और सतबरवा है जिसमें सभी शाखा प्रबंधक जाए और वहां मुद्रा ऋण की प्रक्रिया को समझे और उद्यमी को भी देखे। इमरशन से JSLPS सखी मंडल की दीदी को मुद्रा ऋण, व्यक्तिगत ऋण में जोखिम नहीं के बराबर है क्योंकि ऋण से एंटरप्राइज खोला जा रहा है। उनके द्वारा बैंकर्स को जो सपोर्ट चाहिए दिया जाएगा ऐसा भरोसा दिलाया गया ।
सखी मंडल की दीदी का NPA लगभग नहीं के बराबर है जो आप सभी बैंक को पता है। झारखंड को Individual Women Enterprise Finance (Mudra) में एक लाख का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें पलामू को 6500 लक्ष्य मिला है , जिसे आप सभी बैंकों के सहयोग से ही पूरा किया जा सकता है। जिला प्रबंधक – वित्तीय समावेशन विकास खलखो के द्वारा इंडिविजुअल विमेन इंटरप्राइज फाइनेंस की जानकारी PPT के माध्यम से दिए और जिला के लक्ष्य को भी बताया गया , सभी बैंकों से कहा गया कि अच्छे महिलाओं को मुद्रा ऋण जरूर दे।
राज्य कार्यालय JSLPS से तुमुल तरुण ने बताया कि सखी मंडल की दीदी लोन लेकर एक सशक्त एंटरप्राइज बना रही है। जिससे रिपेमेंट में कोई दिक्कत नहीं है।RM JRGB अरुण कुमार ने सखी मंडल की दीदी को जो भी ऋण की आवश्यकता होगी उसको सर्वोच्च प्राथमिकता दिया जाएगा।
इस बैठक में डीपीएम अनीता सी केरकेट्टा, सभी बैंक के शाखा प्रबंधक, SA -DHAN ओर से सूरज कुमार, JSLPS के सभी जिला प्रबंधक विकास खलखो, जितेन्द्र कुमार, मिथलेश कुमार, अख्तर अंसारी, नवल किशोर राजू, कौशल किशोर, सुनील कुमार, मनदीप, संगीता देवी BDSP ने भाग लिया।