बरहड़वा:- बरहरवा प्रखंड मुख्यालय स्थित शिक्षा विभाग के सरकार कक्षा में गुरुवार को निर्वाचन नामावलियों के विशेष ग्रहण पुनरीक्षण-2025 से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में बीएलओ पर्यवेक्षक रामायण प्रसाद गुप्ता, बुद्धदेव प्रसाद एवं टिंकू कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे।
प्रशिक्षण के दौरान प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों को बताया गया कि झारखंड में भी एसआईआर संपन्न कराया जाना है। इसके तहत वर्ष 2003 की मतदाता सूची और 2024 की मतदाता सूची का आपस में मिलान करना है। बीएलओ को निर्देश दिया गया कि वे 2003 की सूची और 2024 की सूची को साथ रखकर एक-एक मतदाता का नाम क्रमवार खोजें और उसका सत्यापन करें।
अधिकारियों ने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। ऐसे में इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर मोहम्मद हसीमुद्दीन, विजय कुमार महतो, फरीदा यास्मिन, रफीकुल इस्लाम सहित अन्य मौजूद रहे।