Read Time:57 Second
कोटालपोखर।तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बभनगामा विवाह भवन के समीप बाइक दुर्घटना में एक युवक घायल।मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की संध्या एक युवक काले रंग की प्लेटिना बाइक में सवार होकर तीनपहाड़ बोरियो मुख्य पथ के वृन्दावन की और से तीनपहाड़ की और जारहा था तभी बभनगामा विवाह भवन के समीप असंतुलित होकर होकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त होगयी .
जिससे युवक के सर फटने से गंभीर रूपसे घायल होगया युवक कुछ भी बताने में असमर्थ था।मौके पर आस पास के स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गयीं स्थानीय ग्रामीण युवक को अस्पताल भेजने में जुटे थे।