उधवा/साहेबगंज।
मदरसा शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को सचिव मो. अलाउद्दीन के नेतृत्व में डीएसई कुमार हर्ष और डीईईओ से मिला। इस दौरान संघ ने मदरसों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए साइकिल, पोषक आहार, किताब-कॉपी, बैग और डेस्क-बेंच उपलब्ध कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
संघ का कहना है कि स्कूलों की तुलना में मदरसों के छात्रों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया जाता है। वर्तमान में मदरसों में केवल मिड-डे मील और कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति ही उपलब्ध है।
डीएसई कुमार हर्ष ने आश्वासन दिया कि किताब-कॉपी और बैग अगले वित्तीय वर्ष से उपलब्ध करा दिए जाएंगे। वहीं डेस्क-बेंच की व्यवस्था को लेकर उपायुक्त को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
इसके साथ ही शिक्षक संघ ने डीईईओ से वेतनमान संबंधी समस्याओं को लेकर भी चर्चा की।
मौके पर प्रधान मौलवी मौलाना गियासुद्दीन, अब्दुल हन्नान, मो. इसाहक, मो. सुजाउद्दीन, खुर्शीद आलम, नजीम खान, मो. नफील, शेख अब्दुल्ला, अनीकुल इस्लाम, अब्दुल मन्नान, अब्दुल वहीद सहित कई शिक्षक मौजूद थे।