पतना:- रांगा थाना के घटियारी गांव में ग्राम प्रधान सलगी हेम्ब्रम के पोखर में अज्ञात बदमाशों द्वारा जहर डालकर मछली मारने का मामले में प्रधान के बेटे कोरनेल हांसदा बुधवार को शिकायत दर्ज कराया है। वहीं गुरुवार की सुबह भी मछली छटपटा के मरने का सिलसिला जारी रहा।
कुछ ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार को पोखर में जहर डालने पर चूना व केला के पेड़ को काटकर डालने से जहर कम हो गया था। आशंका लगाया जा रहा है कि बदमाशों ने पुनः बुधवार की रात को भी जहर डाल दिया है। जिससे अधिकतर एक-डेढ किलोग्राम की बड़ी मछली करीब 24 किलो, अनुमानित 5 हजार रूपये का छटपटाके मरी। दो दिन में 50 किलो से अधिक मछली मरी। इधर दूसरे दिन भी प्रधान के पुत्र कोरनेल हांसदा व अन्य गांव के साथी मछली को बचाने में जुटे रहे। गुरूवार को पुनः पुलिस को ऐसी घटना की जानकारी मिलने पर रांगा थाना के एएसआई अरविंद सोरेन दलबल के साथ घटियारी पहुंच, मामले की छानबीन में जुटी है।
थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि जहर देकर मछली मरने की घटना में कई एंगल से जाँच शुरू कर दी गई है। गांव में लंबी समय से दो पक्षों के बीच विवाद को भी आधार बनाकर जाँच शुरू कर दी गई है।