बोरियो। प्रखंड क्षेत्र में गैस सिलिंडर की कालाबजारी को लेकर प्रशासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। जिला आपूर्ति पदाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ सह एमओ नागेश्वर साव, थाना प्रभारी रोहित कुमार एवं सीआई फुदन सोरेन के संयुक्त नेतृत्व में अपराह्न करीब 1:45 बजे छापामारी की गई।
टीम ने बोरियो तीन मुहानी हाईवे मोड़ के पास हरि ओम साह के किराना दुकान पर छापामारी कर एचपी कंपनी के 30 गैस सिलिंडर जब्त किए। इनमें 28 घरेलू उपयोग वाले और दो कमर्शियल सिलिंडर शामिल थे। जांच में पता चला कि 16 सिलिंडर भरे हुए थे, जबकि 14 खाली पाए गए। प्रशासनिक टीम ने बताया कि सिलिंडरों को कालाबजारी के उद्देश्य से अवैध रूप से रखा गया था।
बीडीओ नागेश्वर साव ने बताया कि छापामारी अभियान को गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दिया गया। इसके साथ ही बोरियो-बरहेट रोड स्थित तीन मुहानी मोड़ के आगे जीत ऑटो रिपेयरिंग सेंटर (शंकर बजाज) पर भी छापामारी की गई, लेकिन वहाँ कुछ बरामद नहीं हुआ।
बीडीओ ने कहा कि गैस सिलिंडर जैसी आवश्यक वस्तु की कालाबजारी से आम उपभोक्ताओं को भारी परेशानी होती है। इसलिए इस तरह के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे कालाबजारी की सूचना प्रशासन तक पहुँचाएँ, ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।
प्रशासन ने जब्त किए गए सिलिंडरों को सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया है। इस सिलसिले में बीडीओ सह एमओ नागेश्वर साव के लिखित आवेदन पर बोरियो थाना में पथरा निवासी हरि ओम साह के विरुद्ध मामला दर्ज करने की प्रक्रिया समाचार लिखे जाने तक जारी थी।
इस कार्रवाई से स्थानीय क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि कालाबजारी पर अंकुश लगाने से आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।