चास पुलिस की बड़ी कार्रवाई : मामरकुदर गांव में जुआ अड्डे पर छापेमारी, दो गिरफ्तार, नकद व मोबाइल बरामद

चास पुलिस की बड़ी कार्रवाई : मामरकुदर गांव में जुआ अड्डे पर छापेमारी, दो गिरफ्तार, नकद व मोबाइल बरामद

Views: 33
1 0
Read Time:4 Minute, 28 Second
चास पुलिस की बड़ी कार्रवाई : मामरकुदर गांव में जुआ अड्डे पर छापेमारी, दो गिरफ्तार, नकद व मोबाइल बरामद

बोकारो से शशिकांत की रिपोर्ट,

बोकारो जिले के चास (मुं.) थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलते दो लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार (03 सितंबर 2025) को पुलिस को मिली गुप्त सूचना और आमजन की शिकायत पर वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार एक विशेष टीम गठित कर मामरकुदर गांव में छापामारी की गई। इस दौरान मौके पर जुआ खेलते हुए दो व्यक्तियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया, जबकि कई अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से ताश की गड्डियां, नकद राशि और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गुप्त सूचना के आधार पर बनी टीम

जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक बोकारो को सूचना मिली थी कि चास (मुं.) थाना क्षेत्र के मामरकुदर गांव में कुछ लोग जुआ खेलने और खिलाने का काम कर रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने करीब 5:30 बजे छापामारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया।

गिरफ्तार आरोपी

छापामारी के दौरान दो आरोपियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है—

  1. कृष्णा कुमार महतो उर्फ मनोज महतो (उम्र लगभग 36 वर्ष), पिता – स्व. साधु महतो, ग्राम – हरिलागोड़ा, पोस्ट – दुधिगाजर, थाना – चास (मुं.), जिला – बोकारो।
  2. शिवनाथ महतो (उम्र लगभग 37 वर्ष), पिता – स्व. श्रीपति महतो, ग्राम – हरिडीह रघुनाथ चौक, पोस्ट – दुधिगाजर, थाना – चास (मुं.), जिला – बोकारो।

बरामद सामान

पुलिस ने आरोपियों के पास से जुआ खेलने के सामान और नकदी जब्त किया।

  • कृष्णा महतो उर्फ मनोज महतो के हाफ पैंट की दाहिनी जेब से ताश के 52 पत्ते और ₹9,330 नकद (₹500 × 18 = 9000, ₹100 × 3 = 300, ₹10 × 3 = 30) बरामद किए गए। इसके अलावा बायीं जेब से VIVO V23 PRO (Model No-V2132, IMEI: 867718057019431/867718057019423) मोबाइल मिला, जिसमें जियो (9304573512) और एयरटेल (9572697913) के सिम कार्ड लगे हुए थे।
  • शिवनाथ महतो की पैंट की दाहिनी जेब से 52 ताश के पत्ते और कुल ₹1,620 नकद (₹200 × 6 = 1200, ₹20 × 21 = 420) बरामद हुए। वहीं, बायीं जेब से Redmi Note 5 Pro मोबाइल फोन मिला।

पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच

पुलिस ने मौके से बरामद किए गए कुल ₹10,950 नकद, दो मोबाइल फोन और ताश की गड्डियों को जप्त कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को विधिवत हिरासत में लेने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। वहीं, फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और उनके संभावित ठिकानों पर लगातार छापामारी की जा रही है।

जुआ पर पुलिस की सख्ती

गौरतलब है कि चास थाना क्षेत्र में लंबे समय से जुआ और अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। स्थानीय जनता भी इसके खिलाफ आवाज उठा रही थी। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में खौफ देखा जा रहा है। वहीं, ग्रामीणों ने भी पुलिस के कदम का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Loading

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

More From Author

अपर लोक अभियोजक को विदायी दी गयी

अपर लोक अभियोजक को विदायी दी गयी

तेज रफ्तार का कहर:एक ही बाइक चालक ने दो थाना क्षेत्र में मचाई तबाही,बच्ची घायल, वृद्ध की मौत, सड़क जाम

तेज रफ्तार का कहर:एक ही बाइक चालक ने दो थाना क्षेत्र में मचाई तबाही,बच्ची घायल, वृद्ध की मौत, सड़क जाम

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Stories

ताजा खबरें

local news

add

Post