
बरहरवा।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बोरियो के प्रांगण में विभाग स्तरीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें साहिबगंज, बरहरवा एवं पाकुड़ संकुल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ साहिबगंज विभाग के विभाग प्रमुख रमेश कुमार एवं स्थानीय विद्यालय के प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सह सचिव राजकुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया।
कार्यक्रम के तहत अलग-अलग कक्ष में शिशु वर्ग, बाल वर्ग एवं किशोर वर्ग का संस्कृत बोध प्रश्न मंच आयोजित किया गया। जिसमें शिशु वर्ग में पाकुड़िया शिशु मंदिर प्रथम, राजमहल सरस्वती शिशु मंदिर द्वितीय एवं पाकुड़ तृतीय स्थान तथा बाल वर्ग में बोरियो सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रथम स्थान, पाकुड़िया द्वितीय एवं पाकुड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरी ओर किशोर वर्ग में बरहरवा प्रथम स्थान पाकुड़ द्वितीय स्थान एवं साहेबगंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप शील्ड एवं प्रमाण पत्र दिया गया।
इस अवसर पर बोरियो सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य हेमा कुमारी, विष्णु रक्षित, साहिबगंज के प्रधानाचार्य सुनील पंडित, राजमहल के प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार सिंह, पाकुड़ के प्रधानाचार्य योगेश कुमार, पाकुड़िया के प्रधानाचार्य कुशल कुमार एवं आचार्य आचार्या एवं स्थानीय विद्यालय के आचार्य गौतम दत्ता, राजेंद्र प्रसाद भगत, सरयू प्रसाद यादव, सुरेंद्र कुमार साह, सूरज कुमार गुप्ता, कुंदन कुमार ताती, दीपक कुमार पंडित, राजेश कुमार,नीलिमा किस्कू, मीनू टुडू , श्वेता कुमारी रूयेल मरांडी आदि थे।