
साहेबगंज।
साहेबगंज बंदरगाह पर बुधवार को एक साल बाद जलमार्ग से जहाज का आगमन हुआ। बिरला कंपनी का जहाज ‘होमी जहांगीर भाभा’ बनारस से 300 टन ह्वाइट सीमेंट लेकर यहां पहुंचा।
बंदरगाह पर अनलोडिंग के बाद सीमेंट को ट्रकों के माध्यम से सिलीगुड़ी और मालदा भेजा जा रहा है। जहाज को पहले फरक्का में उतारने की योजना थी, लेकिन वहां बेहतर सुविधा नहीं होने के कारण साहेबगंज बंदरगाह को चुना गया।
अनलोडिंग के बाद इसी जहाज में स्टोन चिप्स लोड किए जाएंगे, जिन्हें पटना भेजा जाएगा। इन चिप्स का उपयोग गंगा नदी पर बन रहे कच्ची दरगाह पुल के निर्माण में किया जाएगा।
करीब एक साल बाद साहेबगंज बंदरगाह से जहाज परिचालन शुरू हुआ है। इससे पहले पिछले साल यहां से ट्रायल के तौर पर स्टोन चिप्स भेजा गया था।
साहेबगंज उपायुक्त हेमंत सती के निर्देश पर भारतीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) ने बंदरगाह से जल परिवहन की संभावनाओं को फिर से सक्रिय किया है। IWAI साहेबगंज कार्यालय के प्रभारी अनुपम सिन्हा ने बताया कि अब नियमित रूप से यहां जहाज परिचालन होगा। बाहर से जहाज माल लेकर आएंगे और यहां से स्टोन चिप्स व अन्य सामान विभिन्न राज्यों में भेजे जाएंगे।