गृह रक्षक धर्मराज साव की पत्नी फरार, 11 दिन बाद भी लापता

गृह रक्षक धर्मराज साव की पत्नी फरार, 11 दिन बाद भी लापता

Views: 46
0 0
Read Time:4 Minute, 58 Second
गृह रक्षक धर्मराज साव की पत्नी फरार, 11 दिन बाद भी लापता

गहने, कपड़े और दस्तावेज लेकर हुई गायब; दर-दर की ठोकरें खा रहे गृह रक्षक

संवाददाता: अनुज तिवारी
मेदिनीनगर, पलामू:
चैनपुर थाना क्षेत्र के कटुवल खुर्द गांव निवासी गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) में कार्यरत धर्मराज साव की जिंदगी इन दिनों उथल-पुथल से गुजर रही है। उनकी पत्नी रिंकु कुमारी उर्फ शिवानी 13 अगस्त की शाम 7 बजे रहस्यमय तरीके से घर से गायब हो गई। अब घटना को 11 दिन बीत चुके हैं लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस घटना ने पूरे परिवार को गहरी चिंता और असमंजस की स्थिति में डाल दिया है।

13 अगस्त को हुई फरारी

घटना के दिन धर्मराज साव ड्यूटी पर सदर अस्पताल में तैनात थे। रात करीब 9 बजे उन्हें मोबाइल पर सूचना मिली कि उनकी पत्नी घर से अचानक लापता हो गई है। धर्मराज साव तुरंत घर लौटे और चारों ओर खोजबीन शुरू की, लेकिन रिंकु का कोई पता नहीं चला।

जब उन्होंने घर के भीतर जाकर आलमारी (गोदरेज) खोला तो देखा कि उसमें रखे पढ़ाई-लिखाई से संबंधित सारे दस्तावेज, कपड़े और गहने गायब हैं। इससे साफ हो गया कि रिंकु घर से पूरी तैयारी के साथ निकली है।

मायके वालों से भी पूछताछ

पत्नी के अचानक गायब हो जाने के बाद धर्मराज साव ने उसकी खोजबीन के लिए हर संभव कोशिश की। सबसे पहले उन्होंने अपने ससुराल वालों को सूचना दी और पूछा कि कहीं वह मायके तो नहीं गई है। लेकिन वहां से साफ जवाब मिला कि वह मायके नहीं पहुंची है। मायके वाले भी इस घटना से हक्के-बक्के रह गए और उन्होंने भी खोजबीन शुरू की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

पुलिस में शिकायत

14 अगस्त को धर्मराज साव ने चैनपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ ही उन्होंने पलामू आयुक्त महोदया को भी आवेदन सौंपकर पूरी घटना की जानकारी दी। आवेदन में धर्मराज साव ने स्पष्ट उल्लेख किया कि उनकी पत्नी अपने साथ कपड़े, गहने और जरूरी दस्तावेज लेकर फरार हो गई है।

उन्होंने अपनी अर्जी में लिखा, “मैं धर्मराज साव, पिता मधु साव, ग्राम कटुवल खुर्द, थाना चैनपुर, जिला पलामू का निवासी हूँ। मेरी पत्नी रिंकु कुमारी 13 अगस्त की रात लगभग 7 बजे घर से भाग गई। उस समय मैं सदर अस्पताल ड्यूटी में था। मुझे रात 9 बजे सूचना मिली। जब मैं घर पहुंचा तो देखा कि घर में रखे दस्तावेज और गहने सब गायब थे। काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चला।”

अब तक नहीं मिला सुराग

रिंकु कुमारी के फरार होने की घटना को अब 11 दिन बीत चुके हैं, लेकिन उसका कोई ठिकाना नहीं मिल पाया है। पुलिस द्वारा भी जांच जारी है, मगर अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। धर्मराज साव लगातार दर-दर भटक रहे हैं और प्रशासन से अपनी पत्नी की तलाश में मदद की गुहार लगा रहे हैं।

परिवार में बेचैनी, गृह रक्षक परेशान

इस घटना से धर्मराज साव का पूरा परिवार परेशान है। एक ओर गृह रक्षक अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं तो दूसरी ओर घर की इस अनहोनी से मानसिक रूप से टूट चुके हैं। उनकी स्थिति यह है कि हर दिन उम्मीद लेकर पत्नी की तलाश में निकलते हैं और निराश होकर लौट आते हैं।

सवालों के घेरे में घटना

इस घटना ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। आखिर किन परिस्थितियों में रिंकु कुमारी ने घर छोड़ा? क्या इसके पीछे कोई पारिवारिक विवाद था या किसी के बहकावे में आकर उसने यह कदम उठाया? फिलहाल इसका जवाब किसी के पास नहीं है। पुलिस जांच में क्या खुलासा होता है, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

Loading

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

More From Author

संसद में लाए गए संशोधन बिल के खिलाफ झामुमो का हल्ला बोल

संसद में लाए गए संशोधन बिल के खिलाफ झामुमो का हल्ला बोल

अनुमान:सर्वाधिक रक्त संग्रह करने में ब्रह्माकुमारीज का नाम होगा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

अनुमान:सर्वाधिक रक्त संग्रह करने में ब्रह्माकुमारीज का नाम होगा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Stories

ताजा खबरें

local news

add

Post