लातेहार/ प्रतिनिधि

लातेहार। दिनांक 23 अगस्त 2025 को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में मत्स्य विभाग, लातेहार की केन्द्र प्रायोजित योजना प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अंतर्गत धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत लाभुकों के चयन हेतु समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए –
- दो पहिया वाहन आइस बॉक्स सहित – 02 इकाई
- तीन पहिया वाहन आइस बॉक्स सहित – 01 इकाई
स्वीकृत किया गया।
वहीं वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए चयनित इकाइयाँ इस प्रकार हैं –
- दो पहिया वाहन आइस बॉक्स सहित – 18 इकाई
- तीन पहिया वाहन आइस बॉक्स सहित – 23 इकाई
- छोटे आकार का RAS – 22 इकाई
- बायोफ्लॉक तालाब का निर्माण – 35 इकाई
- नए ग्रो-आउट तालाब – 05 इकाई
- रियरिंग तालाब का निर्माण – 02 इकाई
इस योजना के अंतर्गत लातेहार जिला के लातेहार, गारू, बालूमाथ, हेरहंज, चंदवा, मनिका, बारियातु, बरवाडीह एवं महुआडाड़ प्रखंडों के कुल 108 लाभुकों का चयन किया गया है।
बैठक में चयन समिति के सदस्य –
मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (जिला परिषद, लातेहार), परियोजना निदेशक (आईटीडीए, लातेहार), निदेशक (डीआरडीए, लातेहार), कार्यपालक अभियंता (लघु सिंचाई विभाग), प्रबंधक (जिला अग्रणी बैंक), जिला कृषि पदाधिकारी, वरीय वैज्ञानिक (केवीके), सरकार द्वारा मनोनीत प्रगतिशील मत्स्य कृषक तथा जिला मत्स्य पदाधिकारी, लातेहार उपस्थित रहे।