सतबरवा/ प्रतिनिधि,
पलामू : सतबरवा प्रखंड अंतर्गत कसियाडीह मध्य विद्यालय के प्रांगण में फुटबॉल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी आशीष कुमार सिन्हा ने बच्चों को फुटबॉल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों में शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है तथा एकाग्रता की क्षमता भी बढ़ती है। पढ़ाई के साथ-साथ खेल जीवन के लिए बेहद आवश्यक है। उन्होंने बताया कि विगत पाँच वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के बीच नियमित रूप से फुटबॉल वितरण कर उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद साहू, सरना समाज के प्रखंड सचिव सुनील उरांव, लखन साहू, अनंत मिस्त्री, सहेंद्र उरांव, सिंगल उरांव, विजेन्द्र सिंह, अभिषेक कुमार, विरेंद्र उरांव, उमेश कुमार, खिलाड़ी पूजा कुमारी, प्रीति कुमारी, अर्चना कुमारी, अमेरिका कुमारी, अंजू कुमारी, ओम कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।