
सतबरवा से दिनेश यादव की रिर्पोट
सतबरवा/पलामू:- सतबरवा प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत बकोरिया में पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्य सभा सांसद शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर आत्मा की शांति के लिए दो मिनिट का मौन रखा गया।
वही मनिका विधानसभा क्षेत्र के सतबरवा विधायक प्रतिनिधि सह प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद यादव ने बताया कि आज हमारे बीच शिबू सोरेन नहीं रहे,लेकिन उनका किया हुआ कार्य को नहीं भूल सकते हैं । क्योंकि झारखंड को बड़ा रूप देने में बहुत बड़ा योगदान इनका रहा था और वे सभी समुदायों का सम्मान जनक नेता थे। वे अच्छे विचारधारा के नेता थे और सत्य के राह पर चलने वाले व्यक्ति थे।
वे झारखंड में इस प्रकार से लकीर खींची हैं की उनके लकीरों पर प्रत्येक व्यक्ति का अच्छा ही नजारा दिखता है जो की उन्हीं का पुत्र वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड का सर्वांगी विकास किया जा रहा है। आज वैसे व्यक्ति को हम सभी ने खोया है जो झारखंड की महानायक व महान नेता के नाम से विख्यात थे।
मौके पर उपस्थित मोहम्मद नजीम राजा , अरुण कुमार साहू, अयोध्या यादव, मोहम्मद जुबेर अंसारी, संदीप उरांव, सलीम अंसारी,कमलेश यादव, पिंटू असलम, इंद्रदेव उरांव, मुकेश मेहता सहित अन्य व्यक्ति ने आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट की मौन रख कर नमन किया।