Read Time:1 Minute, 8 Second

लातेहार।जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने आज लातेहार स्थित ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, रख-रखाव और विधिसम्मत प्रबंधों की गहन समीक्षा की।
निरीक्षण के क्रम में श्री गुप्ता ने सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, विद्युत आपूर्ति, अग्निशमन यंत्र, एवं तैनात सुरक्षा बलों की तैनाती एवं सतर्कता की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित सुरक्षाकर्मियों को उनके कार्य एवं दायित्वों के प्रति सचेत और सतर्क रहने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की सहित निर्वाचन कार्यालय के अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।
