
संवाददाता अनुज तिवारी
मेदिनीनगर/पलामू:- रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत बांसडीह पंचायत के कोकाड़ू में शिव मंदिर निर्माण का आधारशिला रखा गया है। उक्त स्थल पर दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया।
मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में हम पार्टी के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार तिवारी ने किया। लोगों को संबोधित करते हुए आशुतोष कुमार तिवारी ने कहा कि मंदिर के आधारशिला से पूर्णतः निर्माण होने तक वे हरसंभव मदद करेंगे। प्राकृतिक दृश्यों से चारों ओर से आच्छादित इस गांव में मंदिर निर्माण होने से यहां के लोग धार्मिक कार्यों में बडचढ़ हिस्सा ले सकेंगे।
भगवान शिव के गांव में बिराजमान होने से यहां की स्थितियों में सुधार सहित बदलाव दिखेंगे। सहयोग के प्रारंभिक कड़ी में एक ट्रैक्टर ईट देकर उन्होंने इसकी शुरुआत कर दिया ।साथ ही आशुतोष तिवारी ने कहा कि रामगढ़ प्रखंड के सभी सुदूरवर्ती गांवों में बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता के लिए वे हम पार्टी के बैनर तले जिले के आला अधिकारियों से मिलकर सुधार की दिशा में आवश्यक कदम उठाएंगे।
मौके पर हम पार्टी के महासचिव भरत कुमार द्विवेदी, अजीत कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार भुईयां ,अतुल कुमार सिंह, ग्रामीणों में सकेंद्र परहिया, चंदन जी, सत्यनारायण जी , रामवरण सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।