
अनूप कुमार गुप्ता,
गढ़वा। उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला उत्पाद परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए खुदरा उत्पाद दुकानों की संख्या एवं स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में कुल 43 शराब दुकानें स्वीकृत हैं। इनमें देशी शराब की 7, विदेशी शराब की 7 तथा विदेशी (बीयर सहित) कम्पोजिट शराब की 29 दुकानें शामिल हैं।
आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए समिति द्वारा देशी एवं विदेशी शराब की अलग-अलग दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके स्थान पर देशी, मसालेदार देशी एवं विदेशी (बीयर सहित) शराब को मिलाकर कुल 37 कम्पोजिट दुकानों के संचालन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
यह प्रस्ताव नगर परिषद गढ़वा, नगर पंचायत मंझिआंव, नगर पंचायत श्री बंशीधर नगर सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में पूर्व से संचालित आपत्तिरहित स्थलों या उनके आसपास तथा नए प्रस्तावित दुकानों के लिए आपत्तिरहित स्थलों पर लागू किया जाएगा।
समिति द्वारा यह प्रस्ताव उत्पाद विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया है ताकि आगामी वित्तीय वर्ष में सुचारु रूप से दुकानों का संचालन हो सके।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, नगर परिषद गढ़वा के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, श्री बंशीधर नगर एवं मंझिआंव के कार्यपालक पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।