
बरहरवा:- विगत दो दिनों से लगातार बारिश से बरेहट पूरा क्षेत्र नजर आ रहा है l वहीँ इससे लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है l ज्यादातर जगहों में पानी जलमग्न होजाने के कारण खेत डूब गया है, जिससे धान रोपनी कार्य बाधित होने से किसान वर्ग के लोग काफी चिंतित है l
वहीँ दूसरी गुमानी नदी का जल स्तर खतरा से ऊपर बढ़ने के कारण बाढ़ स्थिति हो गयी है । गुमानी नदी किनारे बसे गांव में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है l लगातार बारिश से लोगों के दैनिक कार्यों से लेकर बच्चों का पठन – पाठन, विद्युत आपूर्ति व्यवसाय तक प्रभावित हुआ है l
वहीँ क्षेत्र मे गुमानी बराज परियोजना उच्च न्यायालय के आदेश पर कार्यालय के उपस्कर उपकरण शील्ड किया गया था जिसमे फाटक ऑपरेट करने हेतु डीजी सेट भी शामिल था l बराज के कर्मी इस कारण प्रॉपर ऑपरेट नहीं कर पा रहें हैं l गुमानी का सामान्य जल स्तर 48 एम होना था जो कि वर्तमान मे 50 एम से ऊपर हो गया है l जिससे नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है l वहीँ नदी के तट पर स्तिथ बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण तक जल जमा हो गया है l
वहीँ क्षेत्र के लगभग कृषि योग्य भूमि पानी से डूबा हुआ है l