
– रिपोर्टिंग: प्रेम कुमार साहू, घाघरा (गुमला)
घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटामाटी गांव में बुधवार देर रात एक हृदयविदारक घटना घटी, जहां बीमारी से लंबे समय से पीड़ित एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 42 वर्षीय वीरेंद्र उरांव के रूप में हुई है, जो पांच बच्चों के पिता थे।

परिजनों के अनुसार, वीरेंद्र बीते कई वर्षों से फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे और इसके चलते मानसिक रूप से बेहद परेशान रहते थे। निराशा में वह अक्सर शराब का सेवन करने लगे थे। वीरेंद्र अपनी मां इतवारी उरांव के साथ रहते थे, जबकि उनकी पत्नी घर में ही अलग कमरे में रहती थी।
घटना के संबंध में मृतक की मां इतवारी उरांव ने बताया कि बुधवार को वह खेत से रोपनी कर लौटने के बाद बेटे के लिए खाना बनाकर सोने चली गई थीं। वीरेंद्र भी अपने कमरे में सोने चला गया था। गुरुवार सुबह जब इतवारी उठीं, तो उन्होंने देखा कि वीरेंद्र का कमरा बंद है। कई बार आवाज देने के बावजूद जब दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों और पड़ोसियों ने घर की छत पर चढ़कर झांका। वहां वीरेंद्र को छत के बांस से फंदे के सहारे लटका पाया गया।

घटना की जानकारी घाघरा थाना को दी गई, जिसके बाद एएसआई शंकर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की गई और पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेजा गया।
ग्रामीणों और परिवारजनों में इस दुखद घटना को लेकर शोक का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।