
रिपोर्ट: नावाडीह, बोकारो | दिनांक: 8 जुलाई, 2025
बोकारो जिले के नावाडीह स्थित बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ में झारखंड के राज्यपाल माननीय संतोष कुमार गंगवार ने ग्रामीण अंचल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह आयोजन केवल सम्मान का मंच नहीं, बल्कि स्व. बिनोद बिहारी महतो जी के विचारों और संघर्षों को स्मरण करने का भी अवसर है।
राज्यपाल ने स्व. महतो को एक महान समाज-सुधारक, शिक्षाविद और क्षेत्रीय अस्मिता के प्रतीक नेता के रूप में याद करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में भी उन्होंने समाज में चेतना और शिक्षा का दीप जलाया।
राज्यपाल ने विधानसभा सदस्य जयराम महतो की सराहना करते हुए कहा कि वे अपने वेतन का एक बड़ा हिस्सा मेधावी विद्यार्थियों को समर्पित कर एक अनुकरणीय मिसाल पेश कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अन्य जनप्रतिनिधि भी इससे प्रेरणा लेंगे।
अपने जीवन अनुभव साझा करते हुए राज्यपाल ने कहा, “बरेली की जनता ने मुझे आठ बार लोकसभा भेजा। मैंने सदैव जनहित को सर्वोपरि रखा और अब झारखंड राज्य के विकास में अपना पूर्ण योगदान देने के लिए तत्पर हूँ।”
राज्यपाल ने ग्रामीण प्रतिभाओं के प्रोत्साहन पर विशेष जोर देते हुए कहा कि गाँव-कस्बों के बच्चे भी विकास के समान भागीदार हैं, उन्हें केवल अवसर की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “आप सभी विद्यार्थी भारत का भविष्य हैं। कठिनाइयाँ आएँगी लेकिन ईमानदारी, परिश्रम और समर्पण के साथ कोई भी सीमा आपकी प्रतिभा को रोक नहीं सकती।”
राज्यपाल ने यह भी कहा कि शिक्षा केवल व्यक्तिगत प्रगति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व निभाने का सशक्त साधन है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र को आत्मनिर्भर भारत की नींव बताया।
उन्होंने समारोह में मौजूद विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और आयोजकों को बधाई दी और ऐसे आयोजनों को समाज में सकारात्मकता फैलाने वाला बताया।
समारोह में विधानसभा सदस्य जयराम महतो, बोकारो के उपायुक्त अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी, समाजसेवी, शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।