
संवाददाता अनूप कुमार गुप्ता
गढ़वा:- केंद्रीय सड़क, परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी के 3 जुलाई के संभावित गढ़वा आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। इस सिलसिले में मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई।
बैठक में जिले के वरीय पदाधिकारियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।बैठक में उपायुक्त ने कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा की समीक्षा करते हुए उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गढ़वा सदर प्रखंड स्थित हूर मैदान में होने वाले इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विधि व्यवस्था, सुरक्षा, आमजनों की सुविधा एवं अन्य व्यवस्थाओं को प्राथमिकता दी जाए।
श्री गडकरी यहां बहुप्रतीक्षित एनएच-75 पर निर्मित बाईपास सड़क का उद्घाटन करेंगे।उपायुक्त ने पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा चाक-चौबंद रखने का निर्देश दिया।
वीवीआईपी आगमन के मद्देनजर प्रवेश और निकास मार्ग, मंच निर्माण, पार्किंग व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, एंट्री पास, साफ-सफाई, पेयजल, अग्निशमन, चिकित्सा एवं अस्थाई शौचालय जैसे सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के अंदर हर हाल में पूर्ण किया जाए।बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि गढ़वा जैसे सीमावर्ती जिले में केंद्र सरकार के मंत्री का आगमन एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक यशोधरा, एसडीपीओ नीरज कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता धीरज प्रकाश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी गढ़वा, भवन प्रमंडल एवं पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।