
बरहरवा ।उधवाप्रखंड सभागार कक्ष में सोमवार को बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जयंत कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान बीडीओ ने सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को अपने-अपने राशन दुकानों में सूचना बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कितना खाद्यान्न वितरण हुआ है और कितना शेष खाद्यान्न बचा है,इसकी जानकारी सूचना बोर्ड में लिखा हुआ होना चाहिए। कहा कि राशनकार्ड धारकों का नाम बोर्ड में प्रकाशित कर दुकान में लगाने का निर्देश दिया।
सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को ससमय अनुसार खाद्यान्न वितरण तथा पर्ची देने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी डीलरों को रजिस्टर अपडेट रखने का निर्देश दिया। मौके पर प्रभारी एजीएम सौरभ कुमार,सेनाउल हक,डीलर ऐनुल हक अंसारी,सपन सरकार,मोहन ठाकुर,फरान शेख,अब्दुल शेख,उत्तम साहा,धरनीधर रविदास आदि थे।