बरहरवा:- राजमहल प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को डीडीसी सतीश चंद्रा की अध्यक्षता में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अबुआ आवास योजना, मनरेगा तथा 15वें वित्त आयोग के तहत चल रही योजनाओं की पंचायतवार समीक्षा की गई।
डीडीसी ने अबुआ आवास योजना के तहत प्लिंथ लेवल और लिंटर लेवल तक पहुँचे आवासों को समन्वय स्थापित कर शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। वहीं लालमाटी और दरला पंचायतों के आवास प्रभारी की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए उन्हें फटकार लगाई और 15 दिनों के अंदर प्रगति लाने का निर्देश दिया। सभी आवास प्रभारियों को 15 जुलाई तक लंबित आवास कार्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया है। निर्धारित समयसीमा तक कार्य पूरा नहीं करने पर आवश्यक कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
मनरेगा मद से मजदूरी भुगतान में कम प्रगति पर डीडीसी ने असंतोष व्यक्त करते हुए सभी रोजगार सेवकों को 3 दिनों के भीतर डिमांड जमा करने का निर्देश दिया। उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप तथा एबीपीएस जैसी लंबित योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने का सख्त निर्देश भी अधिकारियों को दिया।
बैठक में डीडीसी ने 15वें वित्त की राशि को निर्धारित मापदंड के अनुसार शीघ्र खर्च करने की बात कही और सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इस मौके पर सीओ सह प्रभारी बीडीओ मो. यूसुफ, जिला समन्वयक सुमित चौबे, बीपीओ श्वेता कुमारी, बीपीओ गगन बापू, प्रखंड समन्वयक अभिजीत कुमार, पंचायत राज पदाधिकारी सूर्यनारायण चौधरी, आवास प्रभारी रविकांत रवि, सहायक अभियंता विकास कुमार चौधरी समेत सभी पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, रोजगार सेवक, जनसेवक, बीएफटी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।