अनूप कुमार गुप्ता,
बिशुनपुरा (गढ़वा), 11 जून (बुधवार):
बिशुनपुरा प्रखंड के सभागार में बुधवार को विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी ने की, जिसमें क्षेत्र के सभी वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, उप-मुखिया सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक का उद्देश्य था – सरकार की विभिन्न योजनाओं की स्थिति की समीक्षा करना और उनके क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं पर चर्चा कर समाधान निकालना।
प्रमुख मुद्दे और जनप्रतिनिधियों की राय:
बैठक की शुरुआत में प्रमुख दीपा कुमारी ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को समन्वय और पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए जनता की समस्याओं का समाधान करना चाहिए। उन्होंने जवाबदेही को सुशासन की मूलधारा बताया।
- अतिक्रमण और जाम की समस्या:
अमहर खास पंचायत के वार्ड सदस्य अनुरुद्ध कुमार ने बिशुनपुरा बाजार में अतिक्रमण से उत्पन्न ट्रैफिक जाम पर चिंता जताई और प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की। - पंचायत कार्यकारिणी से बहिष्कार का आरोप:
कई वार्ड सदस्यों ने शिकायत की कि उन्हें पंचायत कार्यकारिणी की बैठकों में नहीं बुलाया जाता, जिससे उनकी सहभागिता बाधित होती है। - चापाकल मरम्मत में अनियमितता:
बिशुनपुरा पंचायत के उप मुखिया मुकेश राम ने आरोप लगाया कि चापाकल मरम्मत में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है और वार्ड सदस्यों को नजरअंदाज किया जा रहा है। - योजनाओं में वार्ड सदस्यों को शामिल करने की मांग:
प्रखंड वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने वार्ड सदस्यों को अबुआ आवास योजना और मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना से जोड़ने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें मानदेय समय पर नहीं मिल रहा, जिससे आर्थिक दिक्कतें बढ़ गई हैं।
प्रमुख का आश्वासन:
प्रमुख दीपा कुमारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और कहा कि यह सारी बातें वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष रखी जाएंगी। उन्होंने सभी को भरोसा दिलाया कि जनहित में योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी और समावेशी ढंग से किया जाएगा।
उपस्थित गणमान्य प्रतिनिधि:
बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि चंदन मेहता, उप प्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल, बिशुनपुरा मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव, पिपरी कला पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान, सारंग पंचायत मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह, अमहर खास पंचायत समिति सदस्य भरदूल चंद्रवंशी, पतिहारी पंचायत उप मुखिया प्रतिनिधि महफूज आलम, सारंग पंचायत उप मुखिया अखिलेश सिंह, दिवाकर शुक्ला समेत अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।