Read Time:1 Minute, 7 Second
बरहरवा । रविवार को बरहेट प्रखंड क्षेत्र के पंचकठिया संथाली उत्तरी पंचायत भवन में झारखंड प्रांत भवन निर्माण कामगार यूनियन कामगार के बैनर तले बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक नव कुमार रूज ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से संगठन मंत्री पप्पू कुमार ने किया।यूनियन के संगठन मंत्री पप्पू कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि श्रमिकों की हो रही समस्या के बारे में चर्चा किया।बैठक में बी एल कार्ड, सदस्यता अभियान , मासिक बैठक सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।
मौके पर राजकुमार ठाकुर, भोजाई सोरेन,शंकर कुमार, दीपक कुमार ठाकुर, चमका बेसरा, सचिन ठाकुर, हेमंत कुमार सेन अन्य मौजूद थे।