
अवैध खनन और परिवहन पर सख़्त कार्रवाई के निर्देश
लातेहार।
दिनांक 26 अप्रैल 2025 को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम के लिए पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिला खनन पदाधिकारी श्री नदीम सफी ने बताया कि 28 मार्च 2025 से अब तक अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के 37 मामलों में वाहन जब्त किए गए हैं, 7 प्राथमिकी दर्ज हुई हैं और लगभग 1 करोड़ 25 लाख 61 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है।
उपायुक्त ने अवैध खनन पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारियों और संबंधित पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से औचक छापेमारी करने और अनियमितता पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कोल परियोजनाओं के महाप्रबंधकों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में अवैध खनन को हर हाल में रोकें और स्वास्थ्य जांच (PME) के अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।
जिला परिवहन पदाधिकारी को अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ नियमित जांच अभियान चलाने और नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन या परिवहन की सूचना मिलने पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक सहित सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी और अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।