
अमीन अंसारी, घाघरा,
गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लावादाग गांव में एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान लावादाग निवासी देवराज मुंडा के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर में मिट्टी लोड की गई थी और उसे खाली करने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर का डाला अनियंत्रित होकर पलट गया और देवराज उसकी चपेट में आ गया। हादसा इतना गंभीर था कि देवराज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही घाघरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने घटना को अत्यंत दुखद और असमय मौत बताया, वहीं परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।