
बरहरवा। ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन, शाखा साहिबगंज द्वारा मंगलवार की देर रात स्टेशन चौक स्थित सिग्नल विभाग परिसर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर अंबेडकर पार्क की स्थापना एवं जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिनंदन कुमार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में एसक्यूटिव इंजीनियर रामाकांत पासवान, शाखा सचिव प्रेम शंकर पासवान एवं एडिशनल शाखा सचिव अभय चौधरी उपस्थित रहे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर रामाकांत पासवान ने डॉ. अंबेडकर के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए अनेक प्रेरणादायक बातें साझा कीं। प्रेम शंकर पासवान, राजकुमार राम (कोषाध्यक्ष) सहित अन्य वक्ताओं ने बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
मौके पर संगठन मंत्री गौतम दास, हिमांशु कुमार, मुकेश चौधरी, शत्रुघ्न चौधरी, मौसम कुमार, पी. के. प्रभाकर, लूसीयस मुर्मू, लोको इंस्पेक्टर बी. बी. प्रसाद, अलर्सा के एडिशनल ब्रांच सेक्रेटरी गोपाल कुमार, जूनियर इंजीनियर निरंजन दास, सुजीत दास, लोको पायलट अशोक कुमार, के. डी. मंडल सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।