
बरहरवा:- साहिबगंज सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने मंगलवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सीएस ने ओपीडी, आईपीडी, आई ओपीडी आदि का निरीक्षण करते हुए पूर्व अस्पताल मैनेजर जयराम यादव को मरीजो को दी जाने वाली सुविधाओं का ख्याल रखने का सख्त निर्देश दिए है।
साथ ही सीएस ने नया रोस्टर ड्यूटी तैयार करने का निर्देश दिए है। सीएस ने कहा कि नए रोस्टर ड्यूटी बनने के बाद सभी डॉक्टर इसका सख्ती से पालन करे। विलंब व ड्यूटी से गायब पाए जाने वाले डॉक्टर के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा पेइंग वार्ड का जायजा लेते हुए इसे अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही स्टोर रूम से दवा समेत अन्य समानो ड्यूटी रूम तक लाने में हो रही परेशानी को लेकर सीएस ने दो माली को तत्काल इसकी जिम्मेदारी सौंपी है।
स्वास्थ कर्मियों की शिकायत है कि ड्यूटी के दौरान कोई समान नही रहने पर स्टोर रूम से समान नही भेजा जाता है। इसपर सीएस ने कहा कि स्टोर से समान लाना एएनएम या जीएनएम का काम नही है।
आउट सोर्सिंग से बहाल दो माली को इसके लिए निर्देश दिया गया है। साथ ही ऑक्सीजन प्लांट, ब्लड बैंक आदि का निरीक्षण करते हुए कई निर्देश दिए है। मौके पर पूर्व अस्पताल मैनेजर जयराम यादव समेत अन्य थे।