
लातेहार शहर में लगातार बढ़ रहे आपराधिक मामलों ने शहरवासियों और व्यापारियों की चिंता बढ़ा दी है। दुकान के मालिक रामलाल सोनी ने तुरंत सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया। चोरी हुए बैग में करीब तीन लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात, एक लैपटॉप और दुकान की तिजोरी की चाबी रखी हुई थी। घटना के वक्त दुकान के बाहर कन्हाई कुमार सोनी सामान सजा रहे थे, तभी चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए बैग पार कर दिया।
इस घटना से गुस्साए शहर के स्वर्णकारों ने 10 अप्रैल को स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष नारायण सोनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पुलिस उपाधीक्षक और थाना प्रभारी से मुलाकात की। उन्होंने शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो स्वर्णकार समुदाय थाना का घेराव करेगा। संघ के कोषाध्यक्ष उमेश सोनी ने बताया कि पुलिस ने जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
व्यापारियों की मांग है कि शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों और संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। साथ ही उन्होंने पुलिस गश्त बढ़ाने और व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की।
गौरतलब है कि श्री आदि लक्ष्मी ज्वेलर्स के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है। चार अप्रैल को उनके गोदाम में अचानक आग लगने से भी लाखों का नुकसान हुआ था। अभी वे उस हादसे से उबर भी नहीं पाए थे कि यह चोरी की घटना सामने आ गई। लगातार हो रही घटनाओं से व्यापारी वर्ग में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय लोग और व्यापारी संगठन अब यह मांग कर रहे हैं कि जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करे और लातेहार को अपराधमुक्त बनाए। जब तक चोरों की गिरफ्तारी नहीं होती और ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लगती, तब तक व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस करते रहेंगे।