
लातेहार, 6 अप्रैल 2025 – जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल, लातेहार में मरीजों को सुचारू एवं समयबद्ध चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर प्रशासन द्वारा डॉक्टरों की पालीवार तैनाती सुनिश्चित की गई है। दिनांक 06 अप्रैल 2025 (रविवार) को मरीजों की सुविधा हेतु तीन पालियों में डॉक्टरों की तैनाती की गई है, जिससे आपातकालीन स्थिति में भी तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
सुबह की पाली (9:00 AM से 3:00 PM तक)

सुबह की पाली में दो चिकित्सकों की ड्यूटी निर्धारित की गई है:
- डॉ. रुचिरा वर्मा (मेडिसिन विशेषज्ञ)
मोबाइल: 9065522273
डॉ. वर्मा सामान्य रोगों के उपचार के साथ-साथ मधुमेह, उच्च रक्तचाप, सर्दी-खांसी, बुखार आदि बीमारियों की जांच एवं उपचार के लिए उपलब्ध रहेंगी। - डॉ. अमूल्य गुलाब लकड़ा (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
मोबाइल: 9123271915
डॉ. लकड़ा महिला रोगों, गर्भावस्था संबंधी परामर्श, प्रसव पूर्व और पश्चात देखभाल, एवं अन्य स्त्री रोगों के विशेषज्ञ के रूप में सेवाएं देंगी।
दोपहर से शाम की पाली (3:00 PM से 9:00 PM तक)
इस पाली में भी दो चिकित्सक मरीजों को अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे:
- डॉ. पिंकी कच्छप (मेडिसिन विशेषज्ञ)
मोबाइल: 8826839384
डॉ. कच्छप सामान्य एवं संक्रामक रोगों के इलाज के लिए अस्पताल में उपस्थित रहेंगी और मरीजों को आवश्यक परामर्श प्रदान करेंगी। - डॉ. अमूल्य गुलाब लकड़ा (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
मोबाइल: 9123271915
डॉ. लकड़ा अपनी डबल शिफ्ट सेवा के तहत इस पाली में भी मौजूद रहेंगी, ताकि महिला मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
रात्रि पाली (रात 9:00 PM से सुबह 9:00 AM तक)
रात्रि की पाली में भी आपात स्थिति से निपटने के लिए योग्य चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित की गई है:
- डॉ. भारद्वाज नारायण (मेडिसिन विशेषज्ञ)
मोबाइल: 9470958996
डॉ. नारायण रात्रिकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए तैनात रहेंगे और किसी भी आकस्मिक रोग या गंभीर स्थिति में प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराएंगे। - डॉ. अमूल्य गुलाब लकड़ा (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
मोबाइल: 9123271915
डॉ. लकड़ा महिला रोग संबंधी आपात स्थितियों के लिए रात भर उपलब्ध रहेंगी।
सूचना एवं समन्वय हेतु संपर्क
यदि किसी मरीज या उनके परिजन को किसी प्रकार की जानकारी, सहायता या मार्गदर्शन की आवश्यकता हो, तो वे सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार सिंह से संपर्क कर सकते हैं।
मोबाइल: 7903651269
प्रशासन का प्रयास – बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
सदर अस्पताल में तीनों पालियों में डॉक्टरों की तैनाती यह दर्शाता है कि जिला प्रशासन आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। यह व्यवस्था न केवल ओपीडी सेवाओं को सुव्यवस्थित बनाएगी, बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में भी मरीजों को समय पर इलाज सुनिश्चित करेगी।
सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए यह कदम उठाया गया है। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या के लिए समय पर अस्पताल पहुंचे और इस सुविधा का लाभ उठाएं।