
पलामू:- पलामू उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के ब्लॉक सी स्थित सभागार में धान अधिप्राप्ति योजना से संबंधित समीक्षा की गई।
धान का ससमय उठाव होने से अधिक-से-अधिक किसान होंगे लाभान्वित : डीएसओ
इस दौरान उप विकास आयुक्त खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति योजना अंतर्गत जिले को निर्धारित लक्ष्य, केन्द्रवार निर्धारित लक्ष्य, ई-उपार्जन पोर्टल पर निबंधित किसानों की संख्या, किसानों को भेजे गये एसएमएस, अबतक धान बिक्री करने वाले किसान, अबतक क्रय किये गये धान, मिल को प्रेषित धान, पैक्स गोदामों में अवशेष बचे धान, किसानों को प्रथम एवं किस्त की राशि भुगतान पूर्ण होने आदि की विस्तृत समीक्षा की।
साथ ही राईस मिलवार लंबित एवं जमा एडवांस सीएमआर से संबंधित बिन्दुओं की समीक्षा की। उप विकास आयुक्त ने निर्धारित समयावधि में धान अधिप्राति हेतु निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निदेश दिया। साथ ही प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए 10 अप्रैल तक सभी मिलरों को सीएमआर जमा करने एवं सभी मिलर को पैकस से धान का उठाव करने का भी निदेश दिया, ताकि किसानों को द्वितीय किस्त की राशि भुगतान की जा सके।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू ने कहा कि किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान अधिप्राप्ति किए जाने हेतु 15 अप्रैल तक की तिथि निर्धारित है। इस अवधि में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि धान का ससमय उठाव होने से अधिक-से-अधिक किसान लाभान्वित होंगे।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू, सहकारिता पदाधिकारी उमेश कुमार सिन्हा सहित राइस मिलर, पैक्स अध्यक्ष, क्रय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।